छह दिन से बर्बाद हो रहा पीने का पानी

लीकेज दूर करने की बजाए विभाग की उदासीनता भारी पड़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 11:37 PM (IST)
छह दिन से बर्बाद हो रहा पीने का पानी
छह दिन से बर्बाद हो रहा पीने का पानी

देवरिया: एक तरफ लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं तो दूसरी तरफ हजारों लीटर पानी पथरदेवा के नाले व सड़कों में बह रहा है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से यह स्थिति पैदा हुई है। पाइपलाइन की मरम्मत न होने से पानी बर्बाद हो रहा है।

जैसे ही सुबह व शाम को जलापूर्ति शुरू होती है,जगह-जगह पाइप लीक होने लगता है। पश्चिमी चौराहे के पेट्रोल पंप के पास एक सप्ताह से पाइपलाइन में लीकेज हो रहा है। लीकेज से सड़क भी टूटने लगी है। पूर्वी चौरा-सिनेमा हाल रोड के पास सड़क किनारे पाइपलाइन में लीकेज है। धुस देवरिया चौराहा के पश्चिम मुख्य मार्ग पर छह माह से पाइपलाइन में लीकेज है।

-------

रिपेयर के मद में अभी कोई पैसा नहीं मिल रहा है। यह मेरे संज्ञान में नहीं था। इसे संबंधित जेई को बोलकर शीघ्र ठीक कराया जाएगा।

प्रदीप कुमार चौरसिया, अधिशासी अभियंता, जलनिगम, देवरिया

chat bot
आपका साथी