डीएम व एसपी ने गोद लिए एमडीआर मरीज

देवरिया के सदर विकास खंड के कठिनइया गांव के दो मरीजों को डीएम व एसपी ने गोद लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:09 AM (IST)
डीएम व एसपी ने गोद लिए एमडीआर मरीज
डीएम व एसपी ने गोद लिए एमडीआर मरीज

देवरिया: टीवी के एमडीआर मरीजों के हौसला बढ़ाने के लिए अब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आगे बढ़कर आने लगे हैं। बुधवार को जिलाधिकारी अमित किशोर व एसपी डा.श्रीपति मिश्र स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सदर विकास खंड के कठिनइया पहुंचे और वहां के दो एमडीआर मरीजों को गोद लिया। जिसमें आरती देवी को डीएम व तो एसपी ने मोहित कुमार को गोद लिया।

डीएम अमित किशोर ने कहा कि हर महीने इन मरीजों का हालचाल वह लेंगे और उनकी देखभाल की व्यवस्था भी की जाएगी। साथ ही अन्य लोग भी इन मरीजों का हौसला अफजाई भी करें। गांव की सफाई व्यवस्था पर भी उन्होंने जानकारी ली। एसपी ने कहा कि गोद लिए गए मोहित के घर वह बीच-बीच में आते रहेंगे और मरीज के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही पढ़ाई पर भी उसके ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि दो से तीन दिनों के अंदर जनपद के सभी सीओ भी एक-एक मरीजों को गोद लेंगे।

सीएमओ डा.डीवी शाही, डा.वी झा, सीपी त्रिपाठी, मांधाता सिंह, सुनील सिंह, मृत्युंजय पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी