2236 की रिपोर्ट निगेटिव, पाजिटिव एक भी नहीं

कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने का सीएमओ ने दिया निर्देश भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दे रहा विभाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 11:41 PM (IST)
2236 की रिपोर्ट निगेटिव, पाजिटिव एक भी नहीं
2236 की रिपोर्ट निगेटिव, पाजिटिव एक भी नहीं

जागरण संवाददाता, देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है, लेकिन शासन की सख्ती के चलते कोरोना जांच में तेजी दिख रही है। शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 2236 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई।

जिले में सक्रिय केस की संख्या एक भी नहीं है। अभी तक जिले में कोरोना से 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 19991 लोग इलाज कराकर स्वस्थ हो चुके हैं। चौबीस घंटे में 2373 लोगों की कोरोना जांच की गई। कुल 863370 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिला अस्पताल में जांच को लेकर लोग पूरा दिन परेशान रहे। सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि कोरोना जांच रिपोर्ट में एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं है। कोरोना से बचाव करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसे समझे और कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।

--

8381 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, देवरिया: टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से लेकर शाम तक लाइन लग रही है, लेकिन कोरोनारोधी टीका नहीं लग पा रहा है। शनिवार को 77 केंद्रों पर 8381 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

एक फ्रंटलाइन वर्करों को प्रथम डोज दिया गया। जिले में कुल 9160 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 18 वर्ष से 45 वर्ष तक 2666 को द्वितीय डोज दिया गया। 45 से 60 वर्ष के लोगों में 3648 को द्वितीय डोज दिया गया। 60 वर्ष से उपर 2066 को द्वितीय डोज दिया गया। जिला अस्पताल में कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। विदेश जाने वाले लोगों को टीका लगवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

--

chat bot
आपका साथी