मतदान के लिए किया गया जागरूक

देवरिया : क्षेत्र के रामलाल त्रिपाठी पीजी कालेज पिपरा शुक्ल मे चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:31 PM (IST)
मतदान के लिए किया गया जागरूक
मतदान के लिए किया गया जागरूक

देवरिया : क्षेत्र के रामलाल त्रिपाठी पीजी कालेज पिपरा शुक्ल मे चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में मंगलवार को स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। रैली में स्वयंसेवक व सेविकाओं ने हाथों में स्लोगन लिए दफ्ती लेकर चल रहे थे, पहले मतदान फिर जलपान, उतना ही लो थाली में, व्यर्थ ना जाय नाली में, हम सुधरेंगे जग सुधरेगा का नारा लगाते हुए पिपरा शुक्ल, संतोष नगर, बैकुंठपुर, विशुनपुरा, रुपई आदि गांवों से होते हुए छोटी गंडक नदी पर पहुंचे, जहां घाटों की साफ-सफाई की। संबोधित करते डा.महेंद्र त्रिपाठी ने कहां कि नदियों व घाटों की सफाई से प्रदूषण पर रोक लगाई जा सकती है। ऐसे ही निष्पक्ष मतदान से देश की दशा व दिशा बदली जा सकती है। इस दौरान सुशील कुमार मिश्र, डा.जितेंद्रनाथ पांडेय, श्यामसुंदर यादव, जितेंद्र गुप्ता, डा.संजय यादव, तारकेश्वर तिवारी, विवेक तिवारी, धीरेंद्र यादव, डा.सुधा शुक्ला, दिव्या त्रिपाठी, दिलीप गुप्ता, अभय तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी