अटलजी में कूट-कूट कर भरी थी देशभक्ति: कलराज

टाउनहाल परिसर में रविवार की देर शाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अटल जी कविताओं का पाठ कर उन्हें याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:26 PM (IST)
अटलजी में कूट-कूट कर भरी थी देशभक्ति: कलराज
अटलजी में कूट-कूट कर भरी थी देशभक्ति: कलराज

देवरिया: टाउनहाल परिसर में रविवार की देर शाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अटल जी कविताओं का पाठ कर उन्हें याद किया।

इस अवसर पर सांसद कलराज मिश्र ने अटल जी जुड़े संस्मरण को सुनाया। उन्होंने कहा कि अटल जी एक अच्छे राजनेता थे। यह कहा जा सकता है कि कविता उनको उत्तराधिकार के रूप में मिला था। विद्यार्थी जीवन से ही देशभक्ति उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी। उनकी प्रथम कविता हिन्दू तन मन ¨हदू जीवन रग-रग ¨हदू मेरा परिचय आज भी जन मानस को प्रेरित करता है। मेरा उनसे परिचय विद्यार्थी जीवन से ही रहा था। उनके अंदर प्रखर दूरदर्शिता थी। जब मैं संघ का प्रचारक था तो उनके साथ कई जगहों पर काम करने का अवसर मिला। विधायक जन्मेजय ¨सह ने कदम मिला कर चलना होगा का पाठ किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव व संचालन दिनेश त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील सनेही ने गीत सुनाया। नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, पवन मिश्र, मारकंडेय शाही, विजय कुमार दुबे, अलका ¨सह, विजय बहादुर दुबे, रविन्द्र प्रताप मल्ल, अंतर्यामी ¨सह, भूपेंद्र ¨सह, कृष्णा नाथ राय, संजय राव, अजय कुमार दुबे, सीपी ¨सह, अजय उपाध्याय, नित्यानंद पांडेय,अंबिकेश पांडेय, अमरनाथ ¨सह, नवनीत मालवीय आदि उपस्थित रहे।

पथरदेवा संवाददाता के अनुसार, भाजपा गोरखपुर क्षेत्रीय मंत्री डा.जितेंद्र प्रताप राव ने रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अटल जी की कविता में ऐसे भाव छिपे हैं, जो सबके लिए प्रेरणादायी है। श्रीनिवास मणि व संजय ¨सह ने कहा कि उनकी एक-एक कविता एक-एक पुस्तक के बराबर है। कवि उमाशंकर द्विवेदी की कविता को सराहा गया। वहीं कवि अंकुर, सुरेश शर्मा, गणेश मिश्र ने कविता प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानसंघ अध्यक्ष अवधेश ¨सह, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, नथुनी ¨सह कुशवाहा, जलालुद्दीन खान, रमेश साह,अमरीश मिश्रा, सोनू राय, रमेश ¨सह, र¨वद्र किशोर, कुंवर राय, जीपू शाही, गुलाब ¨सह, जुगुल किशोर तिवारी, दिनेश गुप्ता ¨पटू ¨सह आदि मौजूद रहे।

--------

आजीवन राष्ट्रहित के लिए किया कार्य: जयनाथ

भाटपाररानी, देवरिया: ¨भगारी बाजार में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र ¨सह टुनटुन की अध्यक्षता में अटल काव्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि अटलजी ने आजीवन राष्ट्रहित के लिए कार्य किया। सत्ता से बाहर रहते हुए भी उन्होंने देशहित में होने वाले फैसलों का साथ दिया। मंडल अध्यक्ष भाटपाररानी सुरेश तिवारी, अवधेश पांडेय, अमरनाथ ¨सह, ज्ञानचंद ¨सह, नागेंद्र पासवान, नथ्थु कुशवाहा, बब्बन, गौतम कुमार गौंड़, रमेश चौहान, विजय कुमार, गुड्डू यादव, कृष्ण कुमार ¨सह आदि मौजूद रहे।

---------

chat bot
आपका साथी