इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा

जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने मंगलवार की सुबह हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अगर चिकित्सक ड्यूटी पर होते तो मरीज की जान बच सकती थी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 11:37 PM (IST)
इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा
इलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा

देवरिया : जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने मंगलवार की सुबह हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अगर चिकित्सक ड्यूटी पर होते तो मरीज की जान बच सकती थी। बघौचघाट थाना क्षेत्र के हरिनारायण 52 पुत्र श्रीकांत निवासी मेंहदीपट्टी बघौचघाट को सर्प ने डंस लिया था। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि वहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था, जिससे मरीज का इलाज हो सके। परिजनों ने यहां हंगामा किया। सीएमएस डा.छोटेलाल ने कहा कि ड्यूटी सुबह आठ बजे चेंज होती है उसी दौरान पंद्रह बीस मिनट का समय लग जाता है। वैसे मरीज मृत ही आया था। इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है।

chat bot
आपका साथी