बैंकों पर लंबी लाइन, एटीएम में पैसा नहीं

देवरिया : नोटबंदी के बाद लोग नोट जमा करने व नए नोट पाने के लिए बैंक पर लंबी-लंबी लाइन लगा रहे हैं। ज

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 12:05 AM (IST)
बैंकों पर लंबी लाइन, एटीएम में पैसा नहीं

देवरिया : नोटबंदी के बाद लोग नोट जमा करने व नए नोट पाने के लिए बैंक पर लंबी-लंबी लाइन लगा रहे हैं। जिन बैंकों में पहले नोटों की गड्डी सजी रहती थी, आज उन बैंकों में कैश ही नहीं है। अधिकांश बैंकों में सुबह ही सूचना चस्पा कर दिया जा रहा है। शुक्रवार की भोर से ही भारतीय स्टेट बैंक व पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर लोगों की लंबी लाइन लग गई। दस बजे बैंक खुला तो लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए अंदर प्रवेश किए। इस दौरान कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई। एसबीआइ के एटीएम पर तो लोगों की सौ मीटर तक लंबी लाइन लग गई और उसमें पैसा ही नहीं था। लोग तब तक उसका इंतजार करते रहे, जब तक एटीएम में कैश नहीं भर दिया गया। इसके अलावा अन्य एटीएम पर ताला लटकता रहा। भटनी व खुखुंदू में भी यही स्थिति रही।

chat bot
आपका साथी