प्रशासन ने हटवाया फुटपाथ से अतिक्रमण

रामलक्षन, देवरिया : रामलक्षन चौराहे के समीप दुकानदारों, ठेले और वाहन चालकों द्वारा सड़क के फुटपाथ

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 10:54 PM (IST)
प्रशासन ने हटवाया फुटपाथ से अतिक्रमण

रामलक्षन, देवरिया : रामलक्षन चौराहे के समीप दुकानदारों, ठेले और वाहन चालकों द्वारा सड़क के फुटपाथ पर कब्जे की खबर फुटपाथ पर दुकान, आवागमन मुश्किल, का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने बुधवार की शाम को डंडा चलाया और सड़क की पटरी को खाली कराया। पुलिस का तेवर देख पटरी व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। वहीं वाहन चालक भी भाग खड़े हुए। जागरण के सुधि पाठकों ने फुटपाथ के खबर की सराहना की। चौकी इंचार्ज उमाशंकर यादव मयफोर्स के साथ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ करीब एक घंटे कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि आगे भी इनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

--------

मोटर भी बना

-क्षेत्र के ग्राम भृगुसरी के समीप कई माह से मोटर के अभाव में बंद पड़े नलकूप 256 डीजी को अंतत: विभाग ने बनवा दिया। कुछ दिन पूर्व जागरण ने मौसम के साथ नलकूप दे रहे दगा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसी को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने मंगलवार की शाम नया मोटर लगाकर पानी आपूर्ति को बहाल कर दिया, जिससे किसानों में खुशी है।

chat bot
आपका साथी