गायब मिले दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक

देवरिया: जनपद के ब्लाक संसाधन केंद्रों पर चल रहे प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रशिक्षण का जिला समन्वयक प

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 11:07 PM (IST)
गायब मिले दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक

देवरिया:

जनपद के ब्लाक संसाधन केंद्रों पर चल रहे प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रशिक्षण का जिला समन्वयक प्रशिक्षण ओपी शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो केंद्रों पर दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए के निर्देश पर अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर सभी का एक दिन का मानदेय बाधित होगा।

निरीक्षण के क्रम में श्री शर्मा ने सबसे पहले ब्लाक संसाधन केंद्र रुद्रपुर व बरहज पर संचालित प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। रुद्रपुर में 18 शिक्षक अनुपस्थित मिले, जबकि बरहज में 9 प्रतिभागी प्रशिक्षण से नदारद पाए गए। सभी से खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। यहां उपस्थिति पंजिका में सुबह 10 बजे तक हस्ताक्षर न होने के कारण सह समन्वयकों से भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

अंत में जिला समन्वयक ने बीआरसी भलुअनी में प्रशिक्षण का जायजा लिया, जहां सभी उपस्थित मिले।

बता दें कि तीन के सैद्धांतिक प्रशिक्षण में विशेष रूप से इस बात पर बल दिया जाता है कि प्राथमिक स्तर पर शिक्षण के लिए कौन सी विद्या अपनाई जाय, ताकि परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ सके।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि प्रशिक्षण से प्रशिक्षु शिक्षकों का अनुपस्थित रहना गंभीर बात है। ऐसे शिक्षकों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी