पूर्ति निरीक्षक की जांच में शिकायत निराधार

देवरिया : विकास खंड के ग्राम अहिरौली लाला की कोटे की दुकान की संबद्धता को लेकर हो रहे हंगामा की जांच

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 10:06 PM (IST)
पूर्ति निरीक्षक की जांच में शिकायत निराधार

देवरिया : विकास खंड के ग्राम अहिरौली लाला की कोटे की दुकान की संबद्धता को लेकर हो रहे हंगामा की जांच करने शनिवार को पूर्ति निरीक्षक पहुंचे। ग्रामीणों ने संबंद्धता ठीक होने की बात कही।

अहिरौली लाला के कोटेदार ने अस्वस्थ होने की बात कहते हुए कोटे की दुकान दूसरे के यहां सेबद्व करने की गुहार लगाई थी। कोटे की दुकान दामोदरपुर में संबद्व कर दी गई। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य व अन्य लोगों ने एसडीएम के यहां प्रदर्शन कर जांच की मांग की। शनिवार को पूर्ति निरीक्षक ओंकार नाथ तिवारी अहिरौली पहुंचे। उस समय तेल का वितरण चल रहा था। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में लाकर सामान का वितरण कर रहे हैं। यही सही है। कोटे की संबद्धता इन्हीं के यहां रहे। इस बाबत पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता को कई बार बुलाया गया, लेकिन वह मौके पर नहीं आए। इसकी सूचना हमने तत्काल उपजिलाधिकारी को भी दे दी। जांच के बाद अब रिपोर्ट भी उपजिलाधिकारी को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी