शिक्षक का राष्ट्रीय पुरस्कार गड्ढे में

देवरिया : अध्यापन के क्षेत्र में प्रशंसनीय लोक सेवाओं के लिए 27 वर्ष पूर्व शिक्षक को मिला राष्ट्रीय

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 12:21 AM (IST)
शिक्षक का राष्ट्रीय पुरस्कार गड्ढे में

देवरिया : अध्यापन के क्षेत्र में प्रशंसनीय लोक सेवाओं के लिए 27 वर्ष पूर्व शिक्षक को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार मंगलवार को एक रोजगार सेवक को सड़क किनारे गड्ढे में मिला। यह सम्मान पत्र वहां कैसे पहुंचा। इसकी जानकारी न शिक्षक को है और न उनके परिजनों को। फिलहाल परिजन इसकी पड़ताल में जुटे हैं।

खुखुंदू क्षेत्र के रोजगार सेवक श्रीप्रकाश निराला दिन में बाइक से देवरिया जा रहे थे। खुखुंदू में पेट्रोल पंप के निकट वे लघुशंका के लिए रूके। अचानक उनकी नजर पास के गड्ढे में पड़ी पंचायत विभाग की एक किताब पर पड़ी। उन्होंने आगे बढ़कर उसे उठाया। किताब के नीचे धूल में लिपटा शिक्षक का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रमाण पत्र भी पड़ा था। उन्होंने उसे उठा लिया और साफ करके अपने पास रखा। उसमें बशीर अहमद प्रधानाध्यापक, जूनियर हाईस्कूल खुखुंदू लिखा था। यह पुरस्कार श्री अहमद को 1987 में मिला था।

इस संबंध में जैतपुरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री अहमद से संपर्क किया गया, लेकिन वे कुछ बता नहीं सके। परिजनों ने बताया कि बीते 16 अक्टूबर को घर में शादी थी। हो सकता है कि किसी ने रंजिशवश प्रमाण पत्र निकाल कर फेंक दिया हो।

chat bot
आपका साथी