आग लगने से लाखों की क्षति

देवरिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के बांस देवरिया मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम एक रिहायशी मकान में

By Edited By: Publish:Thu, 09 Oct 2014 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 09 Oct 2014 11:10 PM (IST)
आग लगने से लाखों की क्षति

देवरिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के बांस देवरिया मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम एक रिहायशी मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। अनुमान है कि आग जनरेटर में शार्ट सर्किट से लगी। अग्निशमन कर्मियों व कोतवाली पुलिस के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक बांस देवरिया मोहल्ला निवासी नासिर अली की मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य प्रथम तल पर हो रहा है। गुरुवार की देर शाम प्रथम तल पर जनरेटर चल रहा था। जबकि घर के सदस्य भूतल पर थे। तभी प्रथम तल से आग की लपट उठी। नजारे से हतप्रभ श्री लारी के परिजन शोर मचाने लगे। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग व कोतवाली पुलिस को दी। तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे अग्नि शमन अधिकारी सुरेंद्र चौबे दमकल के सहारे आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। पुलिस कर्मियों के सहयोग से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। गृह स्वामी के मुताबिक आग से घरेलू सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने कहा कि भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

chat bot
आपका साथी