धूप खिलने के बाद भी कम नहीं हुई सर्दी, अधिकतम पारा 12 पर अटका

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिले में सर्द हवा के बीच धूप खिलने के बाद भी अधिकतम तापमान बढ़ा न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 05:17 PM (IST)
धूप खिलने के बाद भी कम नहीं हुई सर्दी, अधिकतम पारा 12 पर अटका
धूप खिलने के बाद भी कम नहीं हुई सर्दी, अधिकतम पारा 12 पर अटका

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में सर्द हवा के बीच धूप खिलने के बाद भी अधिकतम तापमान बढ़ा नहीं है। बुधवार को न्यूनतम तापमान जरूर चार से सात डिग्री पहुंच गया है लेकिन अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर अटका है।

भीषण सर्दी से आम जनजीवन पटरी से उतर गया है। वह को बच्चों के लिए गनीमत है कि कोरोना के कारण सरकार ने 23 जनवरी तक सभी स्कूल और कालेजों को बंद कर रखा है, नहीं तो लोगों को और मुसीबत होगी। फिलहाल अधिकांश लोग सर्दी के कहर से घरों में दुबके हैं। वहीं लोग बाहर निकल रहे हैं जिन्हें बहुत जरूरी काम है, या फिर आफिस जाना है। वैसे लोगों को गर्म कपड़े में भी राहत नहीं मिल रही है। आग और हीटर के सहारे दिन काट रहे हैं। लोगों के बुरा हालत पशु पक्षियों का है। गोशालाओं में गोवंशी पशु सर्दी से बेहाल है हालांकि कुछ गोशाला में तीरपाल व पन्नी के अच्छे इंतजाम है लेकिन बर्फीली हवा को रोकने में असमर्थ नजर आ रह है। जिलाधिकारी ने अलावा के इंतजाम को कहा था लेकिन प्रधानों ने अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है। शहरी इलाकों में चल रहे अलाव में गोवंशी पशु थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।

तुलसी कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी डा मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 12 डिग्री रिकार्ड किया गया है जो मंगलवार को भी था। वहीं न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से बढ़कर सात हो गया है। मंगलवार साल का सबसे ठंडा दिन था।

chat bot
आपका साथी