तन और मन से सदैव स्वस्थ रहना चाहिए: उमा भारती

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती शुक्रवार की शाम ग्रामोदय मेला में पह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 08:08 PM (IST)
तन और मन से सदैव स्वस्थ रहना चाहिए: उमा भारती
तन और मन से सदैव स्वस्थ रहना चाहिए: उमा भारती

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती शुक्रवार की शाम ग्रामोदय मेला में पहुंची और कहा कि नानाजी की परिकल्पना को पूरा करने के लिये सरकार अहम भूमिका निभाएगी। ग्रामोदय मेला से नानाजी के अपने बीच होने का अहसास होता है।

यूपी चुनाव प्रचार के बाद देर शाम केंद्र सरकार की ओर से लगे ग्रामोदय मेला में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती पहुंची। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर कहा कि मनुष्य को तन और मन से सदैव स्वस्थ रहना चाहिये जो कि आज के परिवेश में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ग्रामोदय मेला ही भारत का भविष्य है। सरकार के हर विभाग को इस मेले से सीख लेनी चाहिये और इस मेले को गुरू बनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि नानाजी ने जो सपना देखा था वह अब व्यापक रूप ले चुका है। नानाजी भले ही शरीर से आज हमारे बीच न हों पर ये ग्रामोदय मेला इस बात का सदैव अहसास कराता हैं कि नानाजी देशमुख आज भी हमारे पास हैं। नानाजी की परिकल्पना को पूरा करने के लिये सरकार अहम भूमिका निभाएगी। इसके पहले केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने ग्रामोदय मेला में आकर्षण का केन्द्र बने 9.25 करोड के युवराज नामक भैंसे को देखा और उसके पास भी गई और उससे भी संवाद करने का प्रयास किया और यह भी जाना चाहा कि युवराज क्या खाता है। उमा भारती ने युवराज को गाजर भी खिलायी।

chat bot
आपका साथी