दीपदान मेला तक बिना अनुमति नहीं मिलेगी छुट्टी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : दीपदान मेला तक अब कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना जिलाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 10:53 PM (IST)
दीपदान मेला तक बिना अनुमति नहीं मिलेगी छुट्टी
दीपदान मेला तक बिना अनुमति नहीं मिलेगी छुट्टी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : दीपदान मेला तक अब कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना जिलाधिकारी की अनुमति लिए जनपद से बाहर नहीं जाएगा। यह आदेश बुधवार को जारी किया गया है। उधर, एएसपी ने कोतवाली में थानेदारों के साथ बैठक कर फोर्स व सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा करते हुए अमावस्या मेले की तैयारी की।

डीएम ने बताया कि ¨हदू पंचांग के अनुसार दीपावली का त्योहार सात नवंबर को है। इसलिए पांच से नौ नवंबर तक प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में लाखों श्रद्धालु आएंगे। दस नवंबर तक वापसी होगी। छह दिवसीय दीपदान मेला अति महत्वपूर्ण है। इसे दीपावली अमावस्या मेला भी कहा जाता है। इसमें देश को कोने-कोने से श्रद्धालु चित्रकूट आते हैं। भारी वाहनों, ट्रेनों और बसों से आने वालों लाखों श्रद्धालु रामघाट पर मंदाकिनी में स्नान कर श्रीमत्यगजेंद्रनाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक कर कामदगिरि परिक्रमा लगाएंगे। प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन करेंगे। इसमें जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अधिकारी और कर्मचारी उठाएंगे। इसलिए कोई विभागाध्यक्ष अधीनस्थों को अवकाश उनसे अनुमति लेने के बाद ही स्वीकृत करेगा। उधर, कोतवाली परिसर में एएसपी बलवंत चौधरी ने बैठक कर मेले में सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई। इस दौरान सीओ कर्वी रजनीश कुमार यादव समेत पुलिस फोर्स रहा।

chat bot
आपका साथी