आस्था में सराबोर रही धर्मनगरी, श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा

जागरण संवाददाता चित्रकूट भदई अमावस्या के दूसरे दिन भी तपोभूमि में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 07:23 PM (IST)
आस्था में सराबोर रही धर्मनगरी, श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा
आस्था में सराबोर रही धर्मनगरी, श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : भदई अमावस्या के दूसरे दिन भी तपोभूमि में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में डुबकी लगाई और भगवान कामतानाथ के दर्शन कर कामदगिरि परिक्रमा किया। जिला प्रशासन की रोक के बाद लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान कामतानाथ में पूजा अर्चना की। मेला क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। वहीं पुलिस ने श्रद्धालुओं के साथ सेवाभाव से उनका सुख दुख बांटा। बुजुर्ग श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचने में मदद किया तो प्यासों को पानी पिलाया। जिला प्रशासन ने कोविड-19 को देखते हुए श्रद्धालुओं के घर में रहकर पूजा अर्चना की अपील की थी लेकिन भदई अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं का रेला देखने को मिला। सोमवार को तमाम बंदिशों के बाद भी करीब दस श्रद्धालु रामघाट में मंदाकिनी स्नान किया था। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को भी मंदाकिनी नदी के घाटों पर स्नान श्रद्धालुओं का सैलाब रहा। भगवान कामतानाथ मंदिर में जबरदस्त भीड़ रही। लोगों ने मंदिर परिसर के बाहर ही विधि विधान से पूजा पाठ किया।पुलिस को कई बार श्रद्धालुओं को बैरीकेडिग लगाकर रोकना पड़ा। तपोभूमि में जानकीकुंड, सती अनुसइया आश्रम, गुप्त गोदावरी, भरतकूप क्षेत्र सहित अन्य तीर्थ स्थानों पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व एसपी धवल जायसवाल ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था को देखा।

वहीं पुलिस कर्मी मेला के दौरान ड्यूटी के साथ सेवा कार्य करते हुए देखे गए। सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह अपनी टीम के साथ बुजुर्ग श्रद्धालुओं को भीड़ से अलग कर वाहनों पर बैठाया तो प्यासे श्रद्धालुओं व बच्चों को पानी पिलाया।

chat bot
आपका साथी