बीपीओ संवर्धन योजना से बढ़ेगी निर्माण क्षमता

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : उद्योग कार्यालय में आईटी सेंटर तथा बीपीओ प्रमोशन योजना के लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 08:07 PM (IST)
बीपीओ संवर्धन योजना से बढ़ेगी निर्माण क्षमता
बीपीओ संवर्धन योजना से बढ़ेगी निर्माण क्षमता

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : उद्योग कार्यालय में आईटी सेंटर तथा बीपीओ प्रमोशन योजना के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से भारत बीपीओ संवर्धन योजना (आईबीपीएस) डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत देश भर में 48,300 सीटों की स्थापना को प्रोत्साहित करने की तैयारी है। इसे 493 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ राज्य की जनसंख्या के अनुपात में अलग-अलग वितरित किया गया है। इससे छोटे शहरों में बुनियादी सुविधाओं और जन शक्ति के रूप में क्षमता निर्माण में मदद मिलेगी। आइटी/आइटीईएस आधारित विकास की बुनियाद तैयार होगी। इसमें मुख्य विशेषताएं पूंजीगत सहायता एक लाख रुपये प्रति सीट की अधिकतम सीमा के साथ स्वीकार्य मदों पर किए गए एकमुश्त पूंजीगत व्यय या परिचालन व्यय का 50 फीसद तक, महिलाओं और दिव्यांगों के रोजगार के लिए विशेष प्रोत्साहन, ग्रामीण क्षेत्रों सहित राज्य के भीतर व्यापक प्रसार व लक्ष्य से अधिक रोजगार सृजन, स्थानीय उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन देने पर फोकस है। कार्यशाला में एसटीपीआई भारत सरकार के अपर निदेशक सूर्य पटनायक, उप निदेशक प्रवीण द्विवेदी व राज्य सरकार आईटी विभाग के आरसी श्रीवास्तव समेत अन्य रहे।

chat bot
आपका साथी