मिशन-2019 में फतेह दिलाएगा भाजपा का बूथ मजबूती मंत्र

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मिशन-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सियासी गोटें बिछाने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 10:40 PM (IST)
मिशन-2019 में फतेह दिलाएगा भाजपा का बूथ मजबूती मंत्र
मिशन-2019 में फतेह दिलाएगा भाजपा का बूथ मजबूती मंत्र

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मिशन-2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सियासी गोटें बिछाने की शुरुआत कर दी है। बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में बूथ मजबूती के मंत्र से फतेह की रणनीति बनी। जिलाध्यक्ष व सदर विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जिले के सह प्रभारी संजय द्विवेदी ने प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल का संदेश पदाधिकारियों तक पहुंचाया।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि तीन चरण में अभियान चलाकर बूथ तक मजबूती लाई जाएगी। पहला चरण 20 दिसंबर शुरू होकर 14 जनवरी को खत्म हो रहा है। दूसरा चरण 15 जनवरी से दस फरवरी और तीसरा 11 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगा। इसके तहत 11-12 जनवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन, दस जनवरी से दस फरवरी तक किसान कुंभ ग्राम सम्मेलन, पांच जनवरी से दस फरवरी तक पिछड़ा वर्ग प्रबुद्ध वर्ग की बैठक, महिला कार्यशाला होनी है। दूसरे चरण में 15 जनवरी को महिला मोर्चा का समरसता दिवस, प्रबुद्ध सम्मेलन, 15 जनवरी से तीन मार्च तक सैनिक सम्मान समारोह, 15 जनवरी से एक फरवरी तक बूथ सम्मेलन, तीसरे चरण में युवा खेल, नुक्कड़ नाटक, लोकसभा स्तर पर सम्मेलन, मेरा परिवार, भाजपा परिवार, कमल ज्योति संपर्क अभियान, मोटर साइकिल की विधानसभा वार रैली, जिला बूथ सम्मेलन, महिला लाभार्थी सम्मेलन होंगे। सहप्रभारी ने कहा कि जनता के बीच पहुंचकर जिम्मेदारी के साथ काम करना है। सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से लोगों को राहत मिली है। भोला नाथ गुप्ता आनंद ¨सह पटेल, लवकुश चतुर्वेदी, दिनेश तिवारी, शिव शंकर ¨सह, रणवीर ¨सह चौहान, भोले ¨सह, देव त्रिपाठी, राम सागर चतुर्वेदी, चंद्र प्रकाश खरे, पंकज अग्रवाल, भागवत त्रिपाठी समेत अन्य रहे। संचालन जिला महामंत्री तीरथ प्रसाद तिवारी ने किया।

chat bot
आपका साथी