पांच हजार से अधिक बिल वाले उपभोक्ताओं को कटेगा कनेक्शन

By Edited By: Publish:Thu, 01 Mar 2012 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 01 Mar 2012 07:58 PM (IST)
पांच हजार से अधिक बिल वाले उपभोक्ताओं को कटेगा कनेक्शन

चित्रकूट,जागरण संवाददाता : प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद दक्षिणांचल आगरा से आये तकनीकी सलाहकार आरएन लाल ने गुरुवार को विद्युत राजस्व वसूली व अन्य कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली शिविर में पहुंचकर उपभोक्ताओं से समय पर बिलों का भुगतान करने के लिये कहा।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार से विभाग 14 रुपये प्रति यूनिट बिजली पीक समय में खरीदकर उपभोक्ताओं को 1.90 प्रति यूनिट चार्ज पर देती है। इसका भुगतान समय पर किया जाना चाहिये। उन्होंने पांच हजार रुपये से ऊपर बिल बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन के सख्त निर्देश दिये। साथ ही नये संयोजनों का लेजरीकरण किये जाने को कहा। एमडी के सलाहकार श्री लाल ने बताया कि शहरवासियों को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिये 132 केवीए बनकट के अंदर एक विद्युत उपकेंद्र स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा कांशीराम कालोनी लोढ़वारा व बरगढ़ स्थित मुरका में उप केंद्रों का निर्माण कराया जायेगा।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार ने जिले के हालातों से अवगत कराया और राजस्व वसूली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज ही एमडी आगरा से संविदा कर्मियों की सेवा लेने संबंधी आदेश मिला है। जिसमें 104 संविदा कर्मी पुन: सेवा में लिये जायेंगे, जबकि इसके पहले विभाग में 111 संविदा कर्मी थे। उधर, संविदा कर्मियों की सेवा बहाली पर सभी कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी