योजनाओं से वंचित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

जासं, चंदौली : आवास, शौचालय, राशन कार्ड समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज मधुबन गांव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 08:33 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 11:25 PM (IST)
योजनाओं से वंचित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
योजनाओं से वंचित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

जासं, चंदौली : आवास, शौचालय, राशन कार्ड समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज मधुबन गांव की महिलाओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को पत्रक सौंपकर गुहार लगाई। चेताया कि यदि योजनाओं का लाभ नहीं मिला तो उग्र आंदोलन शुरू करने को विवश होंगे।

ग्रामीणों का कहना रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गांव में स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया गया। लेकिन गांव में गंदगी का बोलबाला है। पात्र होने के बावजूद ग्रामीणों के शौचालय का लाभ नहीं मिला। इसके अलावा प्रधानमंत्री अथवा मुख्यमंत्री आवास भी नहीं आवंटित किया जा रहा है। ऐसे में झोपड़ीनुमा घरों में गुजर-बसर करने को विवश हैं। कहा कोटेदार की ओर से राशन कार्ड नहीं बनवाया जा रहा है। इसको लेकर ग्राम प्रधान से भी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को उपेक्षात्मक रवैये के चलते रोष गहराता जा रहा है। यदि शीघ्र योजनाओं का लाभ नहीं दिलाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। डीएम ने पात्रता की जांच कराकर योजनाओं से लाभान्वित करने का भरोसा दिलाया। संगीता, सीमा, चिरागी, उमा, घूरा, गीता, कौशल्या देवी, सीताराम सिंह, गणेश सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी