चोरी के आभूषण व मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर (चंदौली) यात्रियों सामानों की चोरी करने वाले दो चोर को जीआरपी ने शनिवार को जंक्शन से गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 06:59 PM (IST)
चोरी के आभूषण व मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार
चोरी के आभूषण व मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : यात्रियों सामानों की चोरी करने वाले दो चोर को जीआरपी ने शनिवार को जंक्शन से गिरफ्तार किया। दोनों के पास से चोरी के 22 लाख पांच रुपये मूल्य के आभूषण, मोबाइल, बरामद हुआ। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। चोर जीआरपी के लिए सिरदर्द बने हुए थे।

जीआरपी टीम जंक्शन पर चेकिग कर रही थी। टीम जब प्लेटफार्म नंबर एक के पश्चिमी छोर शहीद बाबा मजार के पहुंची तो वहां दो संदिग्ध युवक खड़े थे। पुलिस टीम को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे। संदेह हुआ तो पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की। एक युवक के बैग की जांच की गई तो एक मोबाइल, एक मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल, कंगन, सिकड़ी, नथुनी, एक जोड़ी कान का झुमका बरामद हुआ। दूसरे के बैग से एक मोबाइल, एक जोड़ी पायल, बिछिया, मंगलसूत्र मिला। पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि ट्रेनों व स्टेशन परिसर से यात्रियों के बैगों की चोरी करते हैं। उसमें से मिले सामान को बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में चंदौली, बलुआ निवासी प्रशांत तिवारी औ अलीनगर, रेवसा निवासी आशिक अली है। टीम में धीरज कुमार, अरविद भारद्वाज, अतुल सिंह, प्रेम सिंह, हरिमोहन, अनिल तिवारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी