व्यापारियों के लिए चलाई गई तीन जोड़ी स्पेशल पार्सल ट्रेनें

व्यापारियों की सुविधा के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर वाया मेन लाइन (पटना) रूट पर तीन जोड़ी पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। अब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:57 PM (IST)
व्यापारियों के लिए चलाई गई तीन जोड़ी स्पेशल पार्सल ट्रेनें
व्यापारियों के लिए चलाई गई तीन जोड़ी स्पेशल पार्सल ट्रेनें

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : व्यापारियों की सुविधा के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर वाया मेन लाइन (पटना) रूट पर तीन जोड़ी पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। अब व्यापारियों को एक जगह से दूसरे जगह सामान पहुंचाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक से संपर्क कर व्यापारी इसका लाभ उठा सकते हैं।

लॉकडाउन की वजह से ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई थी। हालांकि मालगाड़ियों का परिचालन जारी रहा। वर्तमान में केवल स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं। अभी तक व्यापारी ट्रेनों के पार्सल यान से अपने सामानों को विभिन्न जगह भेजते थे। लेकिन, ट्रेनें नहीं चलने से उन्हें परेशानी हो रही है। उनकी सहूलियत के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। 00463 अप हावड़ा-अमृतसर पार्सल स्पेशल ट्रेन बुधवार व रविवार को 8.04 बजे जंक्शन पहुंचेगी और 8.24 बजे रवाना होगी, 00464 डाउन अमृतसर-हावड़ा गुरुवार को 17.53 बजे पहुंचेगी व 18.13 बजे रवाना होगी, 00467 अप हावड़ा-अमृतसर शुक्रवार को 8.04 बजे आएगी और 8.24 बजे जाएगी, 00468 डाउन अमृतसर-हावड़ा बुधवार को 17.53 बजे आएगी और 18.13 बजे रवाना होगी। इसके अलावा 00949 डाउन ओखा-गया बुधवार व सोमवार को 20.10 बजे आएगी और 20.20 बजे रवाना होगी, 00950 अप गया-ओखा गुरुवार व रविवार को 12.20 बजे आएगी और 12.30 बजे जंक्शन से रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी