देर से विद्यालय आने वाले शिक्षकों से बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय देवई में शिक्षा मित्र की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:45 PM (IST)
देर से विद्यालय आने वाले शिक्षकों से बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण
देर से विद्यालय आने वाले शिक्षकों से बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली) : विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय देवई में शिक्षा मित्र की शिकायत पर बीईओ राकेश सिंह ने प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। शिक्षा मित्र सीमा कुमारी ने कुछ दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष व खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने कहा शिक्षक व शिक्षिकाएं अक्सर देर से आते हैं, या अनुपस्थित रहते हैं। अगले दिन आकर पंजिका में हस्ताक्षर करके अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते हैं। वह विरोध करती हैं तो जातिसूचक शब्दों से गाली दी जाती है। प्राथमिक विद्यालय महदेऊर के एक अध्यापक के उनके विद्यालय में रोज आने की शिकायत की है। शिकायत पर बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा।

chat bot
आपका साथी