सफाई कर्मचारियों का सम्मान, बढ़ाया मनोबल

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना वायरस से बचाव को लॉकडाउन में दिन-रात काम करने वाले सफाई र्किमयो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 06:25 PM (IST)
सफाई कर्मचारियों का सम्मान, बढ़ाया मनोबल
सफाई कर्मचारियों का सम्मान, बढ़ाया मनोबल

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना वायरस से बचाव को लॉकडाउन में दिन-रात काम करने वाले सफाई र्किमयों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में मंगलवार को सम्मानित किया गया है। मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य व सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री और समाजसेवी वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी एड. ने अंगवस्त्रम व फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया।

कहा कि लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के प्रयास सफाई कर्मचारियों के सहयोग से सफल हो रहा है। सफाई कार्य में दिन-रात लगने वाले सफाई कर्मचारियों, सफाई नायकों का हर किसी को सम्मान करना चाहिए। कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम कों नगर में दिन रात 25 वार्डों की सफाई में र्किमयों का सराहनीय योगदान है। अपनी जान की परवाह किए बिना सफाई कर्मी नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में लगे हैं। कोरोना वायरस के भय से जहां लोग घरों में दुबके हैं वहीं नगरवासियों की सुरक्षा के लिए सफाई कर्मी ढाल बनकर खड़े हैं।

chat bot
आपका साथी