कोरोना से एक की मौत, नौ मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना ने एक और जिदगी लील ली। शनिवार की शाम एक व्यक्ति की इलाज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:58 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, नौ मिले पाजिटिव
कोरोना से एक की मौत, नौ मिले पाजिटिव

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना ने एक और जिदगी लील ली। शनिवार की शाम एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि नौ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 10 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 1304 लोगों का सैंपल लिया गया। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

कोरोना पीड़ित की हालत गंभीर होने पर वाराणसी स्थित एल-थ्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। संक्रमितों में एक-एक बालक, महिलाएं व सात पुरुष हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। इनमें एक पूर्व सांसद, पत्रकार, दुकानदार, निजी कंपनी के कर्मचारी हैं। वहीं दो-दो किसान व छात्र हैं। बरहनी ब्लाक, चहनियां, नौगढ़, शहाबगंज से एक-एक व पांच पीडीडीयू नगर के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के 4335 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस 162 हैं। 4141 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था की है। चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में 60 बेड का एल-टू अस्पताल बनाया गया है। यहां चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति के साथ ही आक्सीजन कांसंट्रेटर भी लगाए गए हैं। हालांकि अधिकांश लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की इजाजत दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी