प्रवासियों को मिले रोजगार, डाटा फिडिग में तेजी लाएं विभाग

जागरण संवाददाता चंदौली कोरोना काल में कौशल विकास मिशन के जरिए अधिक से अधिक प्रवासियों।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 04:59 AM (IST)
प्रवासियों को मिले रोजगार, डाटा फिडिग में तेजी लाएं विभाग
प्रवासियों को मिले रोजगार, डाटा फिडिग में तेजी लाएं विभाग

जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना काल में कौशल विकास मिशन के जरिए अधिक से अधिक प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बुधवार को विकास भवन में अधिकारियों संग बैठक की। अधिक से अधिक प्रवासियों को रोजगार दिलाने और डाटा फिडिग में तेजी लाने का निर्देश दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

ग्राम्य विकास विभाग ने अब तक 1237 प्रवासियों को रोजगार दिलाया है। इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 884 को रोजगार से जोड़ा गया है। जिला सेवायोजन विभाग ने शिविर में 7526 लोगों की करियर काउंसिलिग की है। आनलाइन रोजगार मेला में 205 युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। समाज कल्याण विभाग ने 90 और खादी ग्रामोद्योग विभाग ने 42 को रोजगार से जोड़ा है। विभागों की ओर से रोजगार दिलाने के बाद सेवा मित्र पोर्टल पर डाटा फीडिग भी कराई जा रही है। सीडीओ ने कहा, कोरोना के चलते सबसे अधिक परेशानी प्रवासियों को झेलनी पड़ी थी। ऐसे में प्रवासियों को रोजगार से जोड़ा जाना चाहिए। इस कार्य में जुटे विभाग प्रवासियों को चिह्नित कर उन्हें रोजगार से जोड़ें। कौशल विकास मिशन के तहत तमाम विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रवासियों को प्रशिक्षण दिलाकर इन विधाओं में दक्ष बनाया जाए ताकि रोजी-रोटी का जुगाड़ कर सकें। बोले, मनरेगा के जरिए अधिक से अधिक प्रवासियों को काम दिलाने की कोशिश की जा रही है। प्रवासियों को रोजगार से जोड़ना शासन की प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विभागाध्यक्ष इसके लिए अलग से अफसर-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दें, जो प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के साथ ही डाटा फीडिग का काम नियमित रूप से संपन्न कराएं। डीडीओ पदमकांत शुक्ला, डीसी एनआरएलएम एमपी चौबे, सेवायोजन अधिकारी सत्यजीत, समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह, उद्यान अधिकारी एनएल वर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी