दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

जागरण संवाददाता चंदौली शिक्षक व स्नातक एमएलसी मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए शराब क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:46 PM (IST)
दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

जागरण संवाददाता, चंदौली : शिक्षक व स्नातक एमएलसी मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 29 नंवबर की शाम पांच बजे से एक दिसंबर को मतदान समाप्ति तक जिले में देसी, अंग्रेजी शराब, बीयर व माडल शाप को बंद रखने का निर्देश दिया है। इसका कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जाएगा। आदेश की अनदेखी करने वाले अनुज्ञापियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने इसको लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। वहीं दूसरी तरफ एमएलसी चुनाव के मतदाताओं को मतदान के दिन छ्ट्टी देने का भी निर्देश है। शिक्षकों के साथ ही कई अधिकारी-कर्मचारी व निजी कंपनियों के कर्मचारी एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे। इसलिए उन्हें मतदान के दिन अवकाश प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी