संभ्रांत नागरिकों की टीम बना करें पशुओं का संरक्षण

ब्लाक परिसर में मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई । इसमें पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया तुम बेसहारा पशुओं के खानपान व रहन-सहन की व्यवस्था पर निगाह रखेगी ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 06:42 PM (IST)
संभ्रांत नागरिकों की टीम बना करें पशुओं का संरक्षण
संभ्रांत नागरिकों की टीम बना करें पशुओं का संरक्षण

जासं, शहाबगंज (चंदौली) : ब्लाक परिसर में मंगलवार को  ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। टीम बेसहारा पशुओं के खानपान व रहन-सहन पर नजर रखेगी। बीडीओ धर्मजीत ¨सह ने ग्राम विकास, ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में बेसहारा पशुओं के लिए पशुशाला के निर्माण  का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाय। पशु चिकित्साधिकारी डा. सुजीत कुमार ¨सह ने बताया कि गांव में जो भी बेसहारा पशु घूम रहे हैं उन्हें गौशाला में लाएं। पशुओं के लिए सुल्तानपुर गांव में काजी हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। खखड़ा गांव में गोशाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लावारिस व बेसहारा पशुओं को वहीं रखना है। उन्होंने संबंधित गांव के सचिव, प्रधान के सहयोग से 5 सदस्यीय  टीम के गठन करने का निर्देश दिया। टीम में गांव के संभ्रांत नागरिक शामिल होंगे। रेंजर तारा शंकर ¨सह, अनिल ¨सह, मुरली श्याम,  जैनेंद्र राव, अनिल पटेल , राजकुमार, राम दुलार, विकास ¨सह आदि कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी