आचार संहिता उल्लंघन में पांच पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर(चंदौली) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए मुगल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:37 PM (IST)
आचार संहिता उल्लंघन में पांच पर कार्रवाई
आचार संहिता उल्लंघन में पांच पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर(चंदौली) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए मुगलसराय कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है। उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन में पांच लोगों पर कार्रवाई की गई। कोतवाल एनएन सिंह ने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा दिए गए पास को अपनी गाड़ी में लगाएं। आयोग के निर्देशों का पालन करें। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी बनाकर रखें। अनावश्यक भीड़ भाड़ की जगह न जाएं। यदि कोई अराजकता फैलाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी