ओटी और स्टोर रूम में आग से हजारों का सामान राख

जासं, चहनियां (चंदौली) : बलुआ थानांतर्गत चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आपरेशन कक्ष व स्टोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 11:51 PM (IST)
ओटी और स्टोर रूम में आग से हजारों का सामान राख
ओटी और स्टोर रूम में आग से हजारों का सामान राख

जासं, चहनियां (चंदौली) : बलुआ थानांतर्गत चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आपरेशन कक्ष व स्टोर रूम में सोमवार को अचानक आग लग गई। इससे उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मियों ने कर्मचारियों के सहयोग से अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी थी। अस्पताल के कर्मचारी अपने दैनिक कार्य में लगे थे। दोपहर बाद अचानक आपरेशन कक्ष व स्टोर रुम से धुआं निकलने लगा। यह देख अस्पताल कर्मचारी ओटी की ओर दौड़ पड़े। हिम्मत कर कुछ कर्मचारियों ने स्टोर रूम का दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही आग का गोला तेजी से कमरे के बाहर निकला। यह देख वहां हड़कंप मच गया। सभी वहां से दूर निकल आए।सूचना मिलते ही जिला फायर अधिकारी सुभाष ¨सह अन्य कर्मी व दमकल गाड़ी के साथ वहां पहुंच गए। करीब एक घंटे अथक प्रयास के बाद स्टोर व आपरेशन कक्ष की आग बुझी लेकिन उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुसार आग में 150 बेड, रुई, स्ट्रेचर ह्वील, दवाएं, बेडशीट, आलमारी व बक्से आदि जल गए।

chat bot
आपका साथी