क्वारंटाइन संटर से 11 संदिग्धों को भेजा जिला अस्पताल

क्वारंटीन सेंटर से 11 संदिग्धों को भेजा जिला अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 09:43 PM (IST)
क्वारंटाइन संटर से 11 संदिग्धों को भेजा जिला अस्पताल
क्वारंटाइन संटर से 11 संदिग्धों को भेजा जिला अस्पताल

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : एसडीएम प्रदीप कुमार व बीडीओ गुलाब चंद्र ने शुक्रवार को सीएचसी पहुंचकर प्रवासी मजदूरों की जांच का जायजा लिया। इस दौरान 85 मजदूरों की जांच हुई, जबकि भोजापुर डा. आंबेडकर स्कूल, डिग्घी व पटपरा परिषदीय विद्यालय में संचालित क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचे 11 संदिग्ध प्रवासी मजूदरों को कोविड 19 की जांच के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।

कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ने के लिये पूरा देश एकजुट है। बीते दो माह से जिला प्रशासन के सतत प्रयास से गैर प्रांत से पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों की हर सुविधाओं का ध्यान दिया जा रहा है। शुक्रवार को सीएचसी पर जांच के लिये पहुंचे मजदूरों की जांच के बारे में एसडीएम ने विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम को सतर्कता के साथ शारीरिक दूरी बनाकर जांच करने की हिदायत दी गई। सीएचसी अधीक्षक डा. योगेन्द्र दास ने बताया कि 85 मजदूरों की जांच हुई है। इसमें विभिन्न कवारंटाइन सेंटरों में मुंबई सहित अन्य प्रांतों से पहुंचे 11 संदिग्धों को कोविड 19 की जांच के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। डा. बीके प्रसाद, डा. पीयूष, डा. संजीव, डा. मनीष, लव मिश्रा, रेखा, प्रमिला सिंह, प्रियांशु आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी