विश्वकर्मा जयंती पर किया हवन-पूजन

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर महासभा के सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग दफ्तर प्रांगण में हवन-पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:12 AM (IST)
विश्वकर्मा जयंती पर किया हवन-पूजन
विश्वकर्मा जयंती पर किया हवन-पूजन

बुलंदशहर, जेएनएन। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर महासभा के सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग दफ्तर प्रांगण में हवन-पूजन किया गया। इस दौरान भारत सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया गया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर लोगों ने हवन में भाग लिया। महासभा अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के निर्माणकर्ता एवं शिल्पकार हैं। विष्णु भगवान के सुदर्शन चक्र, कर्ण के कुंडल, भगवान शंकर के त्रिशूल और यमराज के कालदंड का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था। प्रसाद का वितरण भी किया गया। यहां धर्मेंद्र सिंह, योगेश कौशिक, बिजेंद्र प्रताप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी