पच्चीस फीसद तक महंगे हो गए लक्ष्मी-गणेश

दीपावली पर घर-घर में लक्ष्मी और गणेश का पूजन होता है। लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों पर महंगाई का आलम ये है कि पिछले साल तीस रुपये में बिकने वाली मिट्टी की मूर्ति 50 रुपये और सौ रुपये में बिकने वाली मूर्ति 120 से 130 रुपये तक में उपलब्ध है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:06 PM (IST)
पच्चीस फीसद तक महंगे हो गए लक्ष्मी-गणेश
पच्चीस फीसद तक महंगे हो गए लक्ष्मी-गणेश

बुलंदशहर: दीपावली पर घर-घर में लक्ष्मी और गणेश का पूजन होता है। लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों पर महंगाई का आलम ये है कि पिछले साल तीस रुपये में बिकने वाली मिट्टी की मूर्ति 50 रुपये और सौ रुपये में बिकने वाली मूर्ति 120 से 130 रुपये तक में उपलब्ध है। इसके अलावा चांदी के लक्ष्मी और गणेश पर भी महंगाई है, क्योंकि सोने-चांदी के रेट पिछले साल की तुलना में इस बार बढ़े हुए हैं। देशी के बराबर चाइनीज सामान के रेट

पिछले सालों में दीपावली के त्योहार पर देशी सामान के मुकाबले आधे रेट पर चाइनीज सामान उपलब्ध हो जाता था। लेकिन बढ़ती डिमांड और महंगाई के चलते अब चाइनीज सामान भी देशी सामान के बराबर ही बिक रहा है। आर्टिफिशियल पेड़ की डिमांड ज्यादा

इस बार दीपावली पर झालरों के साथ ही आर्टिफिशियल लाइटों के पेड़ भी खूब बिक रहे हैं। दो सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक के झालर के पेड़ बाजार में बेचे जा रहे हैं। बाजार इस बार झालर से ज्यादा आर्टिफिशियल पेड़ बेचे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी