पुलिस ने हटाई गई बैरिकेडिग को कराया दुरुस्त

पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग हॉट स्पॉट क्षेत्र में लगाई गई बैरिकेडिग को हटाकर बाहर निकल रहे हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस ने तैयारी कर ली है। खुर्जा का गांधी मार्ग हॉट स्पॉट क्षेत्र है। जहां कई गलियों को बल्लियां लगाते हुए बंद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:07 AM (IST)
पुलिस ने हटाई गई बैरिकेडिग को कराया दुरुस्त
पुलिस ने हटाई गई बैरिकेडिग को कराया दुरुस्त

बुलंदशहर, जेएनएन। पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग हॉट स्पॉट क्षेत्र में लगाई गई बैरिकेडिग को हटाकर बाहर निकल रहे हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस ने तैयारी कर ली है। खुर्जा का गांधी मार्ग हॉट स्पॉट क्षेत्र है। जहां कई गलियों को बल्लियां लगाते हुए बंद कर दिया गया है। जिसके बाद भी लोग बैरिकेडिग को हटाकर बाहर निकल रहे हैं। जिसकी जानकारी होने पर सोमवार को कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां सबसे पहले उन्होंने बैरिकेडिग को दुरुस्त कराया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि बैरिकेडिग को हटाने वालों को चिहित किया जाए। जिससे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा सके। क्योंकि बार-बार कहने के बाद भी लोग बैरिकेडिग से छेड़छाड़ कर रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई बैरिकेडिग से छेड़छाड़ करता हुआ दिखाई देता है, तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर लोगों से सहयोग भी मांगा।

chat bot
आपका साथी