नम आंखों से कोतवाल सुबोध कुमार को दी अंतिम सलामी

बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुए बवाल में मारे गए स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। उनका पार्थिव शरीर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 11:26 AM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 11:26 AM (IST)
नम आंखों से कोतवाल सुबोध कुमार को दी अंतिम सलामी
नम आंखों से कोतवाल सुबोध कुमार को दी अंतिम सलामी
बुलंदशहर, जेएनएन। स्याना में कल हुए बवाल में शहीद हुए कोतवाल सुबोध कुमार सिंह को मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। एडीजी मेरठ जोन, आईजी मेरठ रेंज, एसएसपी व डीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कोतवाल की अंतिम विदाई में पुलिस लाइन में उनके परिजन भी मौजूद रहे। अंतिम सलामी के बाद कोतवाल के पार्थिव शरीर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। शहीद कोतवाल का अंतिम संस्कार एटा जनपद के उनके पैतृक गांव में होगा।

बवाल में हुई थी मौत
सोमवार को स्याना कोतवाली के महाव गांव के खेत में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद भारी बवाल हो गया था। हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस चौकी चिंगरावठी में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। वाहन भी फूंक डाले। उपद्रवियों ने स्‍याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी गांव परगवां थाना जैथरा, एटा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान गोली लगने से चिंगरावठी के एक युवक की भी मौत हुई थी। मामले में पुलिस ने 27 आरोपितों को नामजद करते हुए करीब 60 अज्ञात बलवाइयों पर हत्या, लूट, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
chat bot
आपका साथी