दहेज की खातिर विवाहिता की जहरीला पदार्थ देकर हत्या

दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने का मामला आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 10:56 PM (IST)
दहेज की खातिर विवाहिता की जहरीला पदार्थ देकर हत्या
दहेज की खातिर विवाहिता की जहरीला पदार्थ देकर हत्या

बुलंदशहर, जेएनएन : दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने का मामला आया है। यह आरोप विवाहिता के परिजनों ने बेटी के ससुरालियों पर लगाया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने जांच के बाद आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शिकारपुर थाना क्षेत्र के देवराला गांव निवासी दीपक शर्मा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि आठ मार्च 2015 को बहन नीतू शर्मा की शादी परिजनों ने अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से की थी। दीपक ने बताया कि परिजनों ने बहन की ससुरालियों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। पीड़ित ने बताया कि 11 अगस्त को बहन ने अपनी तबीयत खराब होने की सूचना मोबाइल पर दी, जिसके बाद परिजन बहन की ससुराल पहुंच गए। बहन की हलात को देखते हुए परिजन नीतू को इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में ले गए। इलाज के दौरान नीतू ने परिजनों को बताया था कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे और दवा के नाम पर कुछ जहरीली गोलियां व पीने की दवा देते थे। दीपक ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन नीतू के शव को अपने गांव ले गए और शिकारपुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। 27 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने नीतू के शव को मायके वालों के सुपुर्द कर दिया। दीपक का आरोप है कि नीतू को उसके ससुरालियों ने जहरीली दवा देकर मारा है। दीपक ने बहन के ससुरालियों पर जांच के बाद कार्रवाई की मांग एसएसपी से की है।

chat bot
आपका साथी