मासूम ने पानी समझकर पीया तेजाब

खेलते समय पांच वर्षीय बच्ची ने शीशी में रखे तेजाब को पानी समझकर पी लिया। परिजनों ने बच्ची को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत में सुधार है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:02 AM (IST)
मासूम ने पानी समझकर पीया तेजाब
मासूम ने पानी समझकर पीया तेजाब

बुलंदशहर, जेएनएन। खेलते समय पांच वर्षीय बच्ची ने शीशी में रखे तेजाब को पानी समझकर पी लिया। परिजनों ने बच्ची को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत में सुधार है।

खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के सुभाष मार्ग निवासी दिनेश के घर में रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा है। साफ-सफाई के लिए लाई गई तेजाब की बोतल को उन्होंने सीढि़यों पर रख दिया। सोमवार को दिनेश की पांच वर्षीय पुत्री अंशिका खेलते समय बोतल को मकान की छत पर ले गई। हालत बिगड़ने पर बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया। परिजन आननफानन में उसे लेकर खुर्जा स्थित ओम ट्रामा सेंटर पहुंचे। चिकित्सक डा. दिनेश पाल सिंह ने बताया कि अब बच्ची की हालत में सुधार है। जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी