बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत

थाना सिकंदराबाद के जीतगढ़ी गाव में गुरुवार रात जहरीली शराब पीने से शुक्रवार सुबह पाच लोगों की मौत हो गई। 19 लोगों को गंभीर हालत में बुलंदशहर और दिल्ली के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें नौ लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम आइजी प्रवीण कुमार डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गाव पहुंचकर मृत व बीमार लोगों के स्वजन से जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 11:58 PM (IST)
बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत
बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत

जेएनएन, बुलंदशहर। थाना सिकंदराबाद के जीतगढ़ी गाव में गुरुवार रात जहरीली शराब पीने से शुक्रवार सुबह पाच लोगों की मौत हो गई। 19 लोगों को गंभीर हालत में बुलंदशहर, और दिल्ली के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें नौ लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम, आइजी प्रवीण कुमार, डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गाव पहुंचकर मृत व बीमार लोगों के स्वजन से जानकारी ली। गाव में ही तैयार की गई शराब तीन लोगों ने बेची थी। घटना के लिए तीन लोगों को नामजद करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद देर रात पाचों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गुरुवार शाम जीतगढ़ी गाव निवासी सतीश (35 वर्ष), कलुआ (40), सरजीत (45), सुखपाल (60) और पन्नालाल (55) समेत 24 लोगों ने गाव में एक युवक से शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद सभी अपने घर जाकर सो गए। आधी रात के आसपास इन सभी की हालत बिगड़ने लगी। स्वजन तत्काल उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहा सतीश, कलुआ, सरजीत, सुखपाल व पन्नालाल ने दम तोड़ दिया। पाच लोगों की मौत से जिला मुख्यालय से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि गाव के तीन लोगों ने ही शराब बेची थी। ग्रामीणों ने खरीदी गई शराब का पव्वा भी दिखाया। मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम व आइजी प्रवीण कुमार ने भी जिला अस्पताल में भर्ती अजय, संजय, भगवत व ऋषिपाल आदि से बात की। उन्होंने बीमार ग्रामीणों के बेहतर उपचार के आदेश दिए। मंडलायुक्त व आइजी ने गाव पहुंचकर मृतकों के स्वजन से भी जानकारी की।

------------------

आसपास के गाव में कराई जानकारी

जीतगढ़ी में शराब से पाच लोगों की मौत के बाद अधिकारियों ने शुक्रवार को पूरे दिन आसपास के गावों में जानकारी कराई। पता लगाया गया कि कोई शराब पीकर बीमार तो नहीं है। इंटरनेट मीडिया पर भी मैसेज भेजकर लोगों से जानकारी मागी गई।

-------------------

पुलिस व आबकारी इंस्पेक्टर सहित आठ निलंबित

जहरीली शराब काड के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर सिकंदराबाद दीक्षित त्यागी, चौकी इंचार्ज अनोखे पुरी, सिपाही विपिन कुमार और वीरपाल सिंह को निलंबित कर दिया। इनके अलावा आबकारी आयुक्त ने आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात वर्धन, सिपाही सलीम अहमद, श्रीकात सोम सहित चार को निलंबित किया है। दूसरी ओर देर शाम शासन ने जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी, उपायुक्त सुरेश चंद पटेल, संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेशमणि त्रिपाठी को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया।

------------------

रेक्टिफाइड केमिकल से बनाई गई थी शराब

जहरीली शराब को डिस्टलरी की बोतल में पैक करने की बात सामने आई है। आबकारी विभाग की मानना है कि शराब बनाने में रेक्टिफाइड केमिकल का प्रयोग किया गया है। ग्रामीणों की मानें तो हरियाणा व पंजाब से कुछ लोग गाड़ियों में शराब लेकर गाव आते थे।

------------------ इनका कहना है..

शराब पीने से हुई मौत के बाद प्रथमदृष्टया लापरवाही मानते हुए इंस्पेक्टर सहित चार को निलंबित कर दिया है। वादी देवीप्रसाद ने कुलदीप सिंह, मुक्तेश कुमार और यादराम को नामजद किया है। कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी पर सामाजिक सुरक्षा में बाधा डालने के आरोप में रासुका व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।

- संतोष कुमार सिंह, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी