बेटियों का शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त होना जरूरी: मिश्र

गुलावठी स्थित देवनागरी महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्ययोजना के अंतर्गत आनलाइन वेबिनार हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:38 PM (IST)
बेटियों का शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त होना जरूरी: मिश्र
बेटियों का शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त होना जरूरी: मिश्र

बुलंदशहर, जेएनएन। गुलावठी स्थित देवनागरी महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्ययोजना के अंतर्गत आनलाइन वेबिनार हुई। इसमें मेरठ के सहायक अभियोजन अधिकारी पीयूष पांडेय ने बताया कि लैंगिक हिसा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के अपराध आते हैं जिसमें कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक तथा मनोवैज्ञानिक उत्पीड़न सम्मिलित है। मिशन शक्ति कार्ययोजना के क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की त्वरित सुनवाई की जा रही है। डा. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्र में बेटियों का शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त होना आवश्यक है। विनीता गर्ग ने बताया कि बेटियों के आगे बढ़ने पर समाज में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में सकारात्मक अंतर आया है। डा. महेंद्र कुमार, नरेश कुमार, हरिदत्त शर्मा, अमित कुमार, भूपेंद्र कुमार, अंकित गोयल, सुमित कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी