भाकियू ने की शहीद भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग

भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अमर शहीद भगत सिंह को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 09:05 PM (IST)
भाकियू ने की शहीद भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग
भाकियू ने की शहीद भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग

बुलंदशहर, जेएनएन: भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अमर शहीद भगत सिंह को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग की। जिससे देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले महापुरुष के प्रति देश की जनता की ओर से सच्ची श्रद्धान्जलि होगी।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता चौ.गंगा प्रसाद पिलानिया के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम सुरेश कुमार सोनी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है, कि देश को गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाने के लिए लाखों लोगों ने अपनी जान दे दी थी। लेकिन कुछ अमर शहीद इन सभी में विरले थे, जिसमें एक भगत सिंह है। भगत सिंह के जज्बे के सामने फिरंगी सरकार कांपने लगती थी। देश आजादी के बाद भगत सिंह की जन्म भूमि पाकिस्तान में चली गई। उन्हें जो सम्मान वहां मिलना चाहिएं था, वह नही मिला। भगत सिंह ने भारत को आजाद कराने की लड़ाई लड़ी थी। हमें पाकिस्तान से भगत सिंह को सम्मान देने के बारे में उम्मीद न करके भारत की ओर से सम्मान देने के लिए उन्हें भारत रत्न सम्मान देने की महती आवश्यकता है। इस मौके पर गंगा प्रसाद पिलानिया, रामपाल सिंह, जगपाल सिंह, उमेश चौधरी, प्रताप सिंह, जुगेन्द्र सिंह, अमरपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, ओंकार सिंह, हरवीर सिंह आदि भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी