आनन-फानन में लगाए एक मार्च लिखे विकास कार्यो के शिलापट

चुनाव आचार संहिता लगने की जानकारी होने पर कई स्थानों पर आनन-फानन में विकास कार्यों के शिलापट लगा दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 10:54 PM (IST)
आनन-फानन में लगाए एक मार्च लिखे विकास कार्यो के शिलापट
आनन-फानन में लगाए एक मार्च लिखे विकास कार्यो के शिलापट

खुर्जा: चुनाव आचार संहिता लगने की जानकारी होने पर कई स्थानों पर आनन-फानन में विकास कार्यों के शिलापट लगा दिए गए। जिससे विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई बाधा न पहुंचे। अचानक लगे शिलापटों को देखकर लोग भी हैरत में पड़ गए।

खुर्जा क्षेत्र में मूंडाखेड़ा संपर्क मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर का एक शिलान्यास पट रविवार को आनन-फानन में लगा दिया गया। जिसकी जानकारी कुछ लोगों को देर शाम और कुछ लोगों को सोमवार सुबह हुई। लोगों का कहना है कि कार्य शुरू भी नहीं हुए हैं और शिलान्यास पट लगा दिए गए हैं। जिन पर अलग-अलग तिथियां लिखी हुई हैं। मूंडाखेड़ा संपर्क मार्ग के लगे शिलापट पर बीती एक मार्च लिखी हुई है। इसके अलावा शिकारपुर मार्ग पर नाला और हजरतपुर में भी सड़क आदि का शिलापट रविवार को ही लगाए गए। साथ ही अन्य भी कई ऐसे स्थान हैं। जहां पर विकास कार्यों के शिलापट आननफानन में लगवा दिए गए हैं। जिसको लेकर कई प्रकार की चर्चाओं ने क्षेत्र में जोर पकड़ा हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव में विकास कार्य दिखाने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों ने यह तैयारी की है। साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि आचार संहिता लगने के कारण विकास कार्य शुरू नहीं हो सकेंगे। जिस कारण उससे पहले ही विकास कार्यों के शिलान्यास किया गया है।

chat bot
आपका साथी