70 साल की बीमारियों का निदान कर रहे मोदी: महेश शर्मा

गुलावठी (बुलंदशहर) : केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि 70 साल से हम जिन बीमारियों

By Edited By: Publish:Mon, 05 Dec 2016 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2016 09:12 PM (IST)
70 साल की बीमारियों का निदान  कर रहे मोदी: महेश शर्मा

गुलावठी (बुलंदशहर) : केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि 70 साल से हम जिन बीमारियों को झेल रहे हैं, उनसे मुक्ति का अभियान सरल नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी का इलाज कर रहे हैं। कहा कि नोटबंदी का निर्णय प्रधानमंत्री ने पूरी योजना के साथ लिया है। थोड़ा समय तो जरूर लगेगा, लेकिन जनता के सामने इसके परिणाम बहुत अच्छे आएंगे।

रविवार रात डा. शर्मा नगर स्थित एक मैरिज होम में भाजपा नेता संजीव तेवतिया बिट्टू के यहां शादी समारोह में पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नोटबंदी के लिए पिछले डेढ़ साल से तैयारियां की जा रही थीं। इसलिए गरीबों के जनधन खाते खुलवाए गए। इस फैसले से नक्सलवाद व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। कहा कि लोगों को नोटबंदी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सब कुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश में 300 सीटें जीतेगी।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश चंद जैन, नगर अध्यक्ष अनिल ¨सघल, संजीव तेवतिया बिट्टू, महेश वर्मा, राजेश अग्रवाल, रामकुमार कौशिक, राकेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो परिचय- गुलावठी में पत्रकारों से वार्ता करते केंद्रीय राज्यमंत्री डा.महेश शर्मा।

chat bot
आपका साथी