राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का तहसील पर प्रदर्शन

खुर्जा, (बुलंदशहर) : गांव कमालपुर नायसर के ग्रामीणों ने राशन में धांधली करने का डीलर पर आरोप लगाते ह

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 10:37 PM (IST)
राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का तहसील पर प्रदर्शन

खुर्जा, (बुलंदशहर) : गांव कमालपुर नायसर के ग्रामीणों ने राशन में धांधली करने का डीलर पर आरोप लगाते हुए तहसील पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मामले में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए जांच कराने की मांग की है।

शुक्रवार दोपहर को तहसील क्षेत्र के गांव कमालपुर नायसर के काफी ग्रामीण लामबंद होकर तहसील पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव में राशन डीलर द्वारा राशन वितरण में धांधली की जा रही है। जिसकी शिकायत करने पर डीलर उन्हें धमकियां देता है। आरोप है कि गरीबों के लिए आये राशन को डीलर बेच देता है। जिसके चलते उन्हें राशन नहीं मिल पाता है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पहले भी प्रशासनिक अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के निकट राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम इंदुप्रकाश ¨सह को शिकायती पत्र सौंपते हुए राशन डीलर की जांच कराने की मांग की है। इस दौरान अफसर, छोटे, रिहाना, जुनैदा, सलमान, राजेश, राजबाला, संगीता, मुकेश, दिनेश, रामवीर, सुमित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी