पीएचसी में चिकित्सक नहीं मिलने पर मरीजों का हंगामा

पहासू , (बुलंदशहर): पीएचसी में चिकित्सकों के नहीं मिलने पर बुधवार सुबह को मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 10:23 PM (IST)
पीएचसी में चिकित्सक नहीं मिलने पर मरीजों का हंगामा

पहासू , (बुलंदशहर): पीएचसी में चिकित्सकों के नहीं मिलने पर बुधवार सुबह को मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। मरीज करीब एक घंटे तक मौके पर हंगामा करते रहे। बाद में चिकित्सकों के पहुंचने पर मरीजों का गुस्सा शांत हुआ।

हाल ही में पहासू क्षेत्र के गांव करौरा में बुखार की चपेट में आकर 40 से अधिक लोग जान गंवा चुके है। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही गांव में खुलकर सामने आ रही है। बुधवार सुबह को गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 11 बजे मरीजों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका हुआ था। इसके चलते काफी देर तक तो मरीजों ने चिकित्सकों का इंतजार किया। बाद में चिकित्सकों के नहीं पहुंचने पर मरीजों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। मरीजों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करके स्वास्थ्य केंद्र पर अन्य चिकित्सकों की तैनाती की मांग की है। इस दौरान अब्दुल, सुनील, कलुआ, जाव द, प्रकाशी, रामेश्वर, झम्मनलाल, मनोहर, कुंवरपुर, शिवकुमार, र¨वद्र, सतेंद्र, ¨पटू, राजेंद्री आदि मौजूद रहे।

इन्होंने कहा..

गांव में टीकाकरण का कार्य चल रहा था। जिसके चलते चिकित्सक वहां पर व्यस्त थे। इसी कारण से स्वास्थ्य केंद्र खुलने में देरी हो गई।

अर¨वद सैनी, प्रभारी पीएचसी करौरा।

chat bot
आपका साथी