गुलदार के हमले में बाल-बाल बचा ग्रामीण

बिजनौर जेएनएन। गुलदार के हमले में एक बाइक सवार ग्रामीण बाल-बाल बच गया। शोर मचाने पर आसपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:02 PM (IST)
गुलदार के हमले में बाल-बाल बचा ग्रामीण
गुलदार के हमले में बाल-बाल बचा ग्रामीण

बिजनौर, जेएनएन। गुलदार के हमले में एक बाइक सवार ग्रामीण बाल-बाल बच गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार वहां से भाग निकला। इससे पहले भी गुलदार ने एक अन्य ग्रामीण पर भी हमला करने का प्रयास किया था। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों से गुलदार को पकड़वाकर वन क्षेत्र में छोड़े जाने की मांग की है।

क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी पवन चौहान शुक्रवार की देर शाम गांव हसनपुर के साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीद कर बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। इस बीच जब वह सादकपुर-भटपुरा लिक मार्ग पर पहुंचा तो उस पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया परंतु बाइक की गति तेज होने के कारण बाइक सवार बाल-बाल बच गया। उसने शोर मचाया तथा इस बाबत अन्य ग्रामीणों को भी जानकारी दी। बाद में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार वहां से भाग गया। वन क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र बोहरा ने बताया कि टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी