बैडमिटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

सेंट मैरी स्कूल में आयोजित बैडमिटन प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर एसपी का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। एसपी संजीव त्यागी ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलभावना से हार-जीत की चिता नहीं करते हुए खेलना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 06:20 AM (IST)
बैडमिटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
बैडमिटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

बिजनौर, जेएनएन। सेंट मैरी स्कूल में आयोजित बैडमिटन प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर एसपी का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। एसपी संजीव त्यागी ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलभावना से हार-जीत की चिता नहीं करते हुए खेलना चाहिए। हारे खिलाड़ियों को चाहिए कि वह भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए निरंतर प्रयास शुरू कर दें। निरंतर प्रयास करने वाले खिलाड़ी की हार नहीं होती। टूर्नामेंट के संयोजन फादर जॉमी जोश ने कहा कि प्रतियोगिता न सिर्फ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जन्म देती है वरन हार को स्वीकार करने की शक्ति भी प्रदान करती है। इसके उपरांत एसपी ने प्रतियोगिता प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता का फाइनल देर रात होने की संभावना है। समाचार लिखे जाने तक सेंट मैरी स्कूल बिजनौर प्रथम स्थान पर है। फादर डा. मैथ्यू जॉन ने बताया कि प्रतियोगिता सीनियर एवं जूनियर दो वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के लिए दो इनडोर कोर्ट बनाए गये। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलने के लिए दिल्ली से चार विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है। सेंट मैरी स्कूल में पहली बार इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

chat bot
आपका साथी