धूमधाम से निकाली शिल्पाचार्य विश्वकर्मा शोभायात्रा

बिजनौर: श्री विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को महान शिल्पाचार्य विश्वकर्मा की शोभाय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:50 PM (IST)
धूमधाम से निकाली शिल्पाचार्य विश्वकर्मा शोभायात्रा
धूमधाम से निकाली शिल्पाचार्य विश्वकर्मा शोभायात्रा

बिजनौर: श्री विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को महान शिल्पाचार्य विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली गई।

मोहल्ला जाटान से बैंड बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में भगवान विश्वकर्मा, शिव-पार्वती, नल-नील द्वारा सेतु निर्माण, राधा-कृष्ण, देश के शहीद, मां काली आदि की मनमोहक झांकियां शामिल थी। बैंडबाजे से निकाली गई शोभायात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा में समिति के संस्थापक कृष्ण कुमार धीमान, अध्यक्ष रामपाल धीमान, धर्मवीर धीमान, वीरेंद्र कुमार शर्मा, लोकेंद्र धीमान, धूम¨सह, अशोक कुमार, राकेश शर्मा, जयप्रकाश, राकेश शर्मा आदि शामिल रहे। संचालन अशोक कुमार एवं अनिल शर्मा ने किया। इससे पूर्व ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार धीमान, मुख्य अतिथि सहकारी संघ के पूर्व चेयरमैन यशपाल विश्वकर्मा ने मेडल एवं प्रमाणपत्र भेंट किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

चांदपुर: सोमवार सुबह दत्तियाना रोड स्थित एनडी विश्वकर्मा के प्रतिष्ठान पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। गोष्ठी के बाद शिवलोक कालोनी से निकाली गई शोभायात्रा का मुख्य अतिथि विधायक कमलेश सैनी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस अवसर पर सुरेंद्र धीमान, विपिन विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, दिग्विजय धीमान, दिनेश धीमान, राजेंद्र शर्मा, नीटू धीमान, अतुल जैमिनी, जयप्रकाश धीमान, कपिल, कमलकांत धीमान, ध्रुव विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी