Move to Jagran APP

Jupiter Transit In Taurus; 12 वर्षो बाद गुरु ने किया वृषभ राशि में प्रवेश, बरेली के ज्योतिषाचार्य ने बताया किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Jupiter Transit In Taurus Astrologer Tips इस बदलाव से सभी राशियों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। कुछ राशियों पर सकारात्मक तो कुछ पर नकारात्मक असर भी होगा। ज्योतिष पंडित मुकेश मिश्रा बताते है कि गुरु ग्रह एक राशि में 13 महीने तक विचरण करते हैं। इसीलिए सभी राशियों में गोचर करते हुए 12 वर्ष के बाद वृषभ राशि में पधारे हैं।

By Saurabh Srivastava Edited By: Abhishek Saxena Published: Wed, 08 May 2024 11:04 AM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 11:04 AM (IST)
12 वर्षो बाद गुरु ने किया वृषभ राशि में प्रवेश, बरेली के ज्योतिषाचार्य ने बताया किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

जागरण संवाददाता, बरेली। ग्रह राशि परिवर्तन तो अक्सर होते ही रहते हैं लेकिन सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति जब राशि परिवर्तन करता हैं तो, इसे बड़ा बदलाव माना जाता है। गुरु ग्रह को संतान, शिक्षा, धार्मिक कार्य, धन-धान्य, पुण्य और वृद्धि का कारक माना जाता है। इसलिए इस बदलाव को ज्योतिषाचार्य बड़ी घटना मान रहे हैं।

loksabha election banner

शुभ फल देने गुरुदेव 12 वर्ष बाद अपने शत्रु शुक्र ग्रह की राशि वृषभ में बुधवार दोपहर 2:29 बजे पर प्रवेश करेंगे। आगामी वर्ष 14 मई 2025 तक इसी राशि में रहेंगे और बाद में मिथुन राशि में गोचर करेंगे।

ज्योतिष पंडित मुकेश मिश्रा बताते है कि गुरु ग्रह एक राशि में 13 महीने तक विचरण करते हैं। इसीलिए सभी राशियों में गोचर करते हुए 12 वर्ष के बाद वृषभ राशि में पधारे हैं।

इन राशियों पर प्रभाव

मेष राशि - धन लाभ व उन्नति अवसर, शुभ कार्यों पर खर्च, उच्च प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बढ़ेगा, जिससे नए लाभप्रद मार्ग एवं परियोजना सामने आएंगी।

वृषभ राशि - आय कम, खर्च अधिक होंगे। धर्म का पालन करने से लाभ के अवसर बनेंगे। शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। पारिवारिक दायित्व के निर्वाह में संघर्ष रहेगा।

मिथुन राशि - स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। अनावश्यक वाद-विवाद में न उलझें। धन व्यय की अधिकता रहेगी, बनते कामों में विघ्न न पैदा हों इसके लिए सोच-समझकर ही निर्णय लें।

कर्क राशि - लाभ व उन्नति अवसर प्राप्त होंगे, धन, भूमि, सवारी आदि सुखों में वृद्धि होगी। कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

सिंह राशि - कठोर श्रम से ही कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। कार्य, व्यवसाय में कुछ उलझनों के बाद धन प्राप्ति होगी। अनावश्यक तनाव स्वास्थ्य कष्ट का कारण बन सकता है।

कन्या राशि - आपको श्रेष्ठ स्थिति की ओर आपकी योग्यता अनुसार ले जाने का प्रयास करेगा। नवम भाव का गुरु कार्यों में सफलता, लाभ व उन्नति के अवसर प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेंः UP News: शादी के लिए तैयार नहीं थे प्रेमी युगल के परिवार वाले, चुन लिया मौत का बंधन, युवक-युवती ने जहर खाकर दी जान

तुला राशि - मानसिक अशांति, मतिभ्रम, स्थान परिवर्तन, घरेलु उलझनें बनी रहेंगी। नए प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है जो एक वर्ष बाद सार्थक परिणाम दिलाएगे, यात्रा में सावधानी बरतें।

वृश्चिक राशि- धन लाभ व सवारी आदि सुखों की प्राप्ति होगी। पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि सम्मान आदि का सुख प्राप्त होगा। विचारों में परोपकार भावना उदय होगी।

ये भी पढ़ेंः UP News: टप्पल में सिरफिरे ने दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला, एक का शव जलाया; ग्रामीणों ने मार गिराया हमलावर

धनु राशि- अनावश्यक परेशानियां और खर्चे बढ़ सकते हैं। रोग और शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं। सावधानी पूर्वक कार्य व्यवहार करें। परिस्थितिवश

निकट बंधुओं से व्यथा, तकरार पैदा होने की संभावनाएं हैं।

मकर राशि - उच्च शिक्षा में सफलता, अविवाहितों को विवाह आदि सुखों की प्राप्ति होगी, श्रेष्ठजनों से सम्पर्क, लाभ व उन्नति के अवसर मिलेंगे, लेकन अनुकूल परिणाम पाने के लिए विशेष प्रयास भी करना पड़ेगा।

कुंभ राशि- कुंभ राशि आपकी सूझ-बूझ, प्रयास और परिश्रम ही परेशानियों को कम करेगी, जिससे वाद-विवाद से बचाव और सुख-साधनों में कमी नहीं आएगी। आर्थिक लेन- देन के प्रति सचेत रहें।

मीन राशि - विशेष प्रयास के बाद ही सफलता प्राप्त होगी, नौकरी, व्यवसाय में परिवर्तन, मानसिक अशांति प्रस्तुत कर सकता है। सही निर्णय ही आपको सफलता दिलाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.