बालिका की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

नजीबाबाद (बिजनौर): राजस्थान में पांच वर्षीय लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या की घटना से पिछड़े समाज में रोष व्याप्त है। घटना के विरोध में सैन समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 10:28 PM (IST)
बालिका की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
बालिका की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

नजीबाबाद (बिजनौर): राजस्थान में पांच वर्षीय लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद हत्या की घटना से पिछड़े समाज में रोष व्याप्त है। घटना के विरोध में सैन समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। राजस्थान के निवाई थाना क्षेत्र में पांच वर्ष आयु की लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी। दुष्कर्मी एवं हत्यारों ने बालिका के शव को खेत में दबा दिया था। शनिवार को महापद्म नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के जिला सचिव पंकज ठाकुर के नेतृत्व में पिछड़ा समाज के कई लोग रेलवे स्टेशन चौराहे पर एकत्र हुए। मानवता को कलंकित कर देने वाली घटना की ¨नदा करते हुए पिछड़ा समाज एवं क्षेत्र के विभिन्न वर्गो के लोगों ने सरकार से हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की। नागरिकों ने रेलवे स्टेशन चौराहे से कैंडल मार्च निकाला। कैंडलमार्च बाजार कल्लूगंज, चौक बाजार व तहसील मुख्यालय के सामने से होकर रेलवे स्टेशन पर ही पहुंचकर संपन्न हुआ। नागरिकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संगठन की ओर से राहुल ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, विश्वेंद्र, ¨टकू, प्रदीप ठाकुर, चेतन ठाकुर, नरेंद्र, शिवम, संतोषी, पवन सैन, कपिल ठाकुर व ब्रह्मानंद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी