रन फार यूनिटी में दौड़े हजारों लोग

बिजनौर: लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर बुधवार को रन फार यूनिटी की दौड़ म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 09:20 PM (IST)
रन फार यूनिटी में दौड़े हजारों लोग
रन फार यूनिटी में दौड़े हजारों लोग

बिजनौर: लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर बुधवार को रन फार यूनिटी की दौड़ में जिलाधिकारी, एसपी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं समेत हजारों लोगों ने भाग लिया।

लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर नुमाइश ग्राउंड से शुरू हुई दौड़ जजी चौक, शास्त्री चौक, सिविल लाइन, डाकघर चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड होती हुई विकास भवन पहुंच कर समाप्त हुई। विकास भवन में जयंती पर शपथ समारोह में जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने लोगों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ¨सह ने कहा कि भारत के निर्माण और विकास के लिए सभी को सरदार पटेल के जैसी सोच रखनी होगी।

भाजपा लोकसभा प्रमुख ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विश्व की सबसे ऊंची 182 मीटर की प्रतिमा स्टैचू आफ यूनिटी का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। आज देश की एकता व अखंडता के लिए दौड़ेगा भारत जुड़ेगा भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया। दौड़ में जिलाधिकारी अटल कुमार राय, पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ¨सह, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण मिश्रा, एसपी सिटी दिनेश कुमार ¨सह, एसपी देहात, उप जिलाधिकारी सदर, उपजिला क्रीड़ा अधिकारी, स्कूली छात्र/छात्राएं, स्टेडियम खिलाड़ियों के साथ 200 पुलिस ट्रे¨नग जवान शामिल रहे। दूसरी ओर करीब आठ बजे भाजपा की आओ से आयोजित दौड़ में जिला प्रभारी आशु वर्मा, विधान सभा प्रभारी भूपेंद्र ¨सह, नीरज शर्मा , सांसद यशवंत ¨सह, जितेंद्र राजपूत, दीपक गर्ग मोनू, संजय त्यागी, डा. नवनीत गर्ग, पुष्पेंद्र चौधरी, डा. बीरबल सिंह, धर्मेंद्र राजपूत, सविता शर्मा, मानव सचदेवा आदि ने प्रतिभाग किया।

लौह पुरुष की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता में धीरज गोसाई प्रथम

बिजनौर: राजकीय इंटर कालेज में राष्ट्रीय अखंडता दिवस पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में धीरज गोसाई प्रथम, अनुष्का द्वितीय एवं वासुदीप तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य एसएस परिहार ने की। संचालन अध्यापक योगेंद्र पाल ¨सह ने किया। अकदस फातमा, अर्चना रानी, मोहम्मद इरफान, अशोक वर्मा आदि ने सहयोग दिया। आरबीडी महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। प्राचार्य डा. विदुषी भारद्वाज ने समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। डा. आबिदा व डा. मृदुल ने रियासतों के देश में विलय पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता डा. समीना बी, डा. अर्पणा, डा. सु¨रदर कौर, डा. सुस्मिता ने सहयोग दिया। वर्धमान कालेज में आयोजित कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य प्रोफेसर सीएमएम जैन ने कहा कि यह गौरव की बात है कि आज सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर याद करते हुए उन्हें लौह महिला बताया। कार्यक्रम का संचालन डा. एसके अग्रवाल ने किया। आरजेपी इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ने कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओमपाल ¨सह ने सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। संचालन कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में भूपेंद्र ¨सह, कैप्टन विशन ¨सह आदि मौजूद रहे। राजकीय आइटीआइ परिसर में सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। राकेश शर्मा, अनीस अहमद, अशोक चौहान, सनी तोमर, आशीष सक्सेना, अर¨वद कुमार एवं धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे। ग्राम दयालवाला स्थित नारायण इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाइयों ने बुधवार को सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य ललित कुमार ने सभी से सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने की। संचालन जिला प्रवक्ता अखलाक पप्पू ने किया। पूर्व सांसद शीश राम रवि, यशवीर ¨सह, अमित चौहान, उदल ¨सह, कमलेश भुइयार, नवेद इकबाल, युवराज ¨सह, जावेद अख्तर, दिलशाद, प्रमोद, शैफुल्ल मलिक, मदन लाल मौजूद रहे। सरदार पटेल जयंती के मौके पर बुधवार को जिला अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किया गया। इस मौके पर डा. डा. ज्ञान चंद, डा. राजीव रस्तोगी, एसके अमौली, आनंद प्रकाश, वसीम अहमद आदि ने सहयोग दिया।

सरदार पटेल की जयंती मनाई

अफजलगढ़ : भाजपाइयों ने एकता अखंडता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक सुशांत ¨सह,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राममोहन अग्रवाल, डा. एनपी ¨सह, डा. प्रमोद कुमार, संजीव मलिक, मुकेश शर्मा, यतीश आर्य, विकास जैन, वसीम अंसारी, भीम ¨सह रावत, विनीत विश्नोई, लव अग्रवाल, मनीष माहेश्वरी, सनी गुप्ता, प्रमोद बजाज, राकेश कर्णवाल, प्रदीप शर्मा, कादिर राणा, सौरभ रूहेला, लक्ष्मी चरण गुप्ता आदि शामिल रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य रोहिताश्व ¨सह, ओमकार ¨सह, करूणा, यशवीर, आर्यन, इशिका, बृजपाल ¨सह, आनंद ¨सह अमरीश कुमार रवि कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं राखी मेमोरियल कन्या इंटर कालेज आसफाबाद चमन में भी सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संध्या शर्मा, प्रियंका,भोजराज ¨सह, कनक, मोहम्मद आकिब, कनुष्का आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई लौह पुरुष की जयंती

हल्दौर: बुधवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। नगर पालिका परिषद कार्यालय से मैराथन दौड़ का नेतृत्व विधायक ओमकुमार व नगर पालिका अध्यक्ष अमर ¨सह पम्मी ने संयुक्त रूप से किया। गुलफाम यादव, दर्पण रावल, विपुल चौधरी, यश चंद्रा ,वैभव गोयल, ओमपाल ¨सह, टीकम ¨सह, मुकेन्द्र त्यागी,नरेश कुमार,अतुल मारवाड़ी,प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। मैराथन दौड़ नगर के मुख्य बाजार से होकर शहीद स्मारक से होती हुई पालिका कार्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई।

गहलौत कॉलेज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती का शुभारंभ डॉ पंकज ¨सह ने डीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रों ने राष्ट्रीय एकता दौड़ में प्रतिभाग किया। साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सरदार पटेल के जन्मदिन पर प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी ने अवगत कराया। राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर चंचल वशिष्ठ,मुमताज मलिक, कंचन, आकृति,वर्षा,फरहीनआदि उपस्थित रहे।

भगवंत इसंटीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी में लौह पुरुष सरदार पटेल के जन्म दिन के उपलक्ष्य में राष्टीय एकता दिवस मनाया गया। चेयरमैन डा. अनिल ¨सह ने कालेज के सभी अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई।

वीर कुंवर ग्रुप आफ कालेजज में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। डीन एकेडमिक राजीव कुमार ने छात्र-छात्राओं को एकता, अखंड व सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विपिन कुमार, अमित कुमार, विशाल राजपूत, धनीराम, सुजीत तोमर आदि उपस्थित रहे।

नूरपुर : आरआर पब्लिक स्कूल के 650 छात्रों ने एकता की दौड़ लगाकर लौह पुरुष की जयंती मनाई। प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए छात्र-छात्राओं को देश की एकता व अंखड़ता को बनाए रखने का आह्वान किया। टीकम ¨सह, चंचल कटारिया, सुशांत मेहरा, नीरज त्यागी, संजीब डबास, कपिल चैधरी, अंकुर रस्तोगी आदि उपस्थित रहे। उधर, नगर में लौह पुरुष की जयंती पर नगीना लोकसभा भाजपा सांसद डा. यशवंत ¨सह ने दौड़ का शुभारंभ किया। भाजपा विधानसभा प्रभारी मनन कौशल, ठाकुर आयुष चौहान के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रुटस इंटरनेशनल स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कालेज के छात्रों ने भी दौड़ में भाग लिया। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र ¨सह शेखावत, धर्मेन्द्र जोशी, प्रेमपाल ¨सह रवि, महावीर ¨सह, हरपाल ¨सह, दीपक शर्मा, संजीव जोशी, विपिन चंदेल, मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, सुरेश चंद्र, सुधीर चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिवाला कलां: शिवाला खुर्द हरिपाल शास्त्री स्मारक महाविद्यालय फीना, एस के एम इंटर कालेज मझौला गुर्जर फ्यूचर चिल्ड्रन एकेडमी शिवाला कला में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पूर्ण तिथि राष्ट्रीय दिवस के रूप मे मनायी गयी।

बढ़ापुर: एस एस बाजवा मॉर्डन अकादमी बढ़ापुर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानाचार्य रवींद्र ¨सह तेवतिया ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधकर देश को नई दिशा प्रदान की हैं। हम सबको अपने देश के विकास के लिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी